लेखक-परिचय
नाम- संतोष पाठक
जन्म- 19 जुलाई 1978
माता- श्री मति उर्मिला पाठक
पिता- श्री ओमप्रकाश पाठक
दादा- श्री ऋषि मुनि पाठक
लेखक संतोष पाठक का जन्म 19 जुलाई 1978 को, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बेटाबर खूर्द गांव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। आपके दादा जी स्व. श्री ऋषि मुनी पाठक, बेहद नामचीन शख्सियत थे। जिन्होंने सेना में अपनी अधिकारिक नौकरी के दौरान ढेरों मैडल हासिल किए थे। लेखक ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से पूरी की जिसके बाद वर्ष 1987 में आप अपने पिता श्री ओमप्रकाश पाठक और माता श्रीमति उर्मिला पाठक के साथ दिल्ली चले गये। जहां से आपने उच्च शिक्षा हासिल की। आपकी पहली रचना वर्ष 1998 में मशहूर हिन्दी अखबार नवभारत टाईम्स में प्रकाशित हुई, जिसके बाद आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2004 में आपको हिन्दी अकादमी द्वारा उत्कृष्ट लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया। आपने सच्चे किस्से, सस्पेंस कहानियां, मनोरम कहानियां इत्यादि पत्रिकाओं तथा शैक्षिक किताबों का सालों तक सम्पादन किया है। आपने हिन्दी अखबारों के लिए न्यूज रिपोर्टिंग करने के अलावा सैकड़ों की तादाद में सत्यकथाएं, फिक्शन, कहानी संग्रह तथा उपन्यास लिखे हैं।
मनोहर कहानियां, सस्पेंश कहानियाँ जैसी पत्रिकाओं के संपादक रहे संतोष पाठक ने उपन्यास क्षेत्र में भी हाथ आजमाया था।
इनके उपन्यास जासूसी, सस्पेंश व रोमांच से भरपूर हैं।
इनके उपन्यास जासूसी, सस्पेंश व रोमांच से भरपूर हैं।
संतोष पाठक के उपन्यास
1. अनदेखा खतरा
2. आखिरी शिकार
1. अनदेखा खतरा
2. आखिरी शिकार
3. कत्ल की पहेली
4. दस जून की रात
संपर्क
Email- skpathaknovel@gmail.com
Email- skpathaknovel@gmail.com
Mob No.- 8800501416
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें