उपन्यास प्रेमियों के लिए वर्ष 2020 बहुत से अच्छे उपन्यास लेकर आ रहा है।
वर्ष का आरम्भ 'विश्व पुस्तक मेला- नई दिल्ली' से हो रहा है और यह भी खुशी की बात है की गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोकप्रिय जासूसी साहित्य मेले में अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहा है।
1. तकदीर का तोहफा- सुरेन्द्र मोहन पाठक
सूरज पॉकेट बुक्स के अंतर्गत पहली बार सुरेन्द्र मोहन पाठक जी प्रकाशित हो रहे हैं। पाठक जी की कहानियों का संकलन हैं
2. काला नाग- सुरेन्द्र मोहन पाठक
सन् 2020 में पाठक जी का एक और उपन्यास आ रहा है जिसका नाम है 'काला नाग'। यह हिन्द पॉकेट बुक्स से प्रकाशित होगा।
शीर्षक की दृष्टि से देखे तो यह शीर्षक पाठक जी के अन्य उपन्यासों से थोड़ा सा अलग हटकर है।
2. देव -भक्ति- राम पुजारी
सामाजिक विषयों को अपनी लेखनी से नया रंग देने वाले लेखक राम पुजारी का तृतीय उपन्यास 'देव भक्ति- आस्था का खेल' गुल्ली बाबा पब्लिकेशन से विश्व पुस्तक मेले में 06.01.2020 को विमोचित होगा।
इसी पुस्तक मेले में राम पुजारी जी का चौथा उपन्यास निखिल प्रकाशन एण्ड डिस्ट्रीब्युटर से आयेगा, हालांकि अभी तक उपन्यास विमोचन की दिनांक घोषित नहीं की गयी।
3. सुल्तान सुलेमान-डाॅ. मंजरी शुक्ला
कम समय में पुख्ता पहचान बनाने वाले flydreams पब्लिकेशन ने साहित्य जगत को अदभुत मोती प्रदान किये हैं।
इसी क्रम में डाॅ. मंजरी शुक्ला जी का बाल उपन्यास 'सुल्तान सुलेमान और सात चेहरों का रहस्य' भी आ रहा है।
4. Book Cafe
अमित खान जी के प्रकाशन Book cafe में जेम्स हेडली चेईज का उपन्यास 'डू मी अ फेवर- ड्राॅप डेड' का हिन्दी अनुवाद 'खूबसूरत जाल' प्रकाशित हो रहा है।
सन् 2020 के आरम्भ में अमित खान जी के स्वयं के कुछ उपन्यास रिप्रिंट में आ रहे हैं।
कमाण्डर करण सक्सेना सीरीज के दो निम्नलिखित उपन्यास आ रहे हैं।
- कौन जीता कौन हारा
- आतंकवादी
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अवश्य बतायें।
धन्यवाद
साहित्य देश
वर्ष का आरम्भ 'विश्व पुस्तक मेला- नई दिल्ली' से हो रहा है और यह भी खुशी की बात है की गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोकप्रिय जासूसी साहित्य मेले में अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहा है।
1. तकदीर का तोहफा- सुरेन्द्र मोहन पाठक
सूरज पॉकेट बुक्स के अंतर्गत पहली बार सुरेन्द्र मोहन पाठक जी प्रकाशित हो रहे हैं। पाठक जी की कहानियों का संकलन हैं
2. काला नाग- सुरेन्द्र मोहन पाठक
सन् 2020 में पाठक जी का एक और उपन्यास आ रहा है जिसका नाम है 'काला नाग'। यह हिन्द पॉकेट बुक्स से प्रकाशित होगा।
शीर्षक की दृष्टि से देखे तो यह शीर्षक पाठक जी के अन्य उपन्यासों से थोड़ा सा अलग हटकर है।
2. देव -भक्ति- राम पुजारी
सामाजिक विषयों को अपनी लेखनी से नया रंग देने वाले लेखक राम पुजारी का तृतीय उपन्यास 'देव भक्ति- आस्था का खेल' गुल्ली बाबा पब्लिकेशन से विश्व पुस्तक मेले में 06.01.2020 को विमोचित होगा।
इसी पुस्तक मेले में राम पुजारी जी का चौथा उपन्यास निखिल प्रकाशन एण्ड डिस्ट्रीब्युटर से आयेगा, हालांकि अभी तक उपन्यास विमोचन की दिनांक घोषित नहीं की गयी।
3. सुल्तान सुलेमान-डाॅ. मंजरी शुक्ला
कम समय में पुख्ता पहचान बनाने वाले flydreams पब्लिकेशन ने साहित्य जगत को अदभुत मोती प्रदान किये हैं।
इसी क्रम में डाॅ. मंजरी शुक्ला जी का बाल उपन्यास 'सुल्तान सुलेमान और सात चेहरों का रहस्य' भी आ रहा है।
4. Book Cafe
अमित खान जी के प्रकाशन Book cafe में जेम्स हेडली चेईज का उपन्यास 'डू मी अ फेवर- ड्राॅप डेड' का हिन्दी अनुवाद 'खूबसूरत जाल' प्रकाशित हो रहा है।
सन् 2020 के आरम्भ में अमित खान जी के स्वयं के कुछ उपन्यास रिप्रिंट में आ रहे हैं।
कमाण्डर करण सक्सेना सीरीज के दो निम्नलिखित उपन्यास आ रहे हैं।
- कौन जीता कौन हारा
- आतंकवादी
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अवश्य बतायें।
धन्यवाद
साहित्य देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें