लेबल

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

प्रकाश पण्डित

केशव पण्डित नामक बहती गंगा में एक और धारा समाहित होती है वह है प्रकाश पण्डित ।
केशव पण्डित एक Ghost writing का कमाल है। इसकी लोकप्रियता को देखकर अनेक प्रकाशक 'पण्डित' नाम से Ghost writing करवाने लगे।
प्रकाश पण्डित के उपन्यासों में आपको सिंगही, विकास और बिजली जैसे पात्र भी मिल जायेंगे।
 यहाँ यह पठनीय भी रोचक है कि प्रकाश पण्डित ने रीमा भारती की शैली पर 'बिजली' उर्फ 'वर्षा छाबडिया' नामक एक किरदार रचा था।
केशव पण्डित और बिजली का संगम दोनों तरह के पाठकों के लिए रोचक था ।
बिजली एक एक्शन गर्ल और रोमांस पसंद पात्र दर्शाया गया है, वहीं केशव को कानून का रक्षक ।
केशव के साथ सचिव राजन शुक्ला, केशव का पुत्र आशीर्वाद और पत्नी सोफिया भी उपस्थित हैं।
कथा के स्तर पर उपन्यास सामान्य है। 
 प्रकाश  पण्डित भी ऐसी ही एक Ghost writing का कमाल है।
 धीरज पॉकेट बुक्स-

केशव पण्डित के उपन्यास
1. केशव पण्डित का कानून
2. केशव पण्डित और मर्डर किंग
3. केशव पण्डित के हत्यारे
4. केशव पण्डित और मौत का चक्रव्यूह
5. केशव पण्डित और खून से सनी रोटी
6. केशव पण्डित की जंग
7. केशव पण्डित का इंसाफ 
8. केशव पण्डित और शैतान
9. केशव पण्डित और सिंगही
10. केशव पण्डित और तबाही
11. बम ब्लास्ट
12. केशव पण्डित और कानून का दुश्मन
13. केशव पण्डित और क्राइमवार
14. केशव पण्डित और जल्लाद
15. केशव पण्डित और जख्मी शेर
16. खून बना तेजाब
17. केशव पण्डित और कोबरा
18. केशव पण्डित और जादूगर
19. केशव पण्डित और कानून की देवी
20. जुर्म का खंजर
21. माँ का लाल
22. कानून का शिकारी (पुजारी)
23. सबसे बड़ी अदालत
24.  केशव पण्डित और ज्वालामुखी
25. विकास और केशव पण्डित
26. विकास और केशव पण्डित
27. केशव पण्डित और काला बादशाह
28. नाच नचाये मौत
29.  कानून का भेड़िया
30. आजादी खतरे में (केशव पण्डित और बिजली सीरीज)
31. खद्दरवाला संत
प्रकाश पण्डित नामक Ghost Writer धीरज पॉकेट बुक्स-मेरठ की देन है। 

संपर्क करें- sahityadesh@gmail.com

1 टिप्पणी:

Featured Post

मेरठ उपन्यास यात्रा-01

 लोकप्रिय उपन्यास साहित्य को समर्पित मेरा एक ब्लॉग है 'साहित्य देश'। साहित्य देश और साहित्य हेतु लम्बे समय से एक विचार था उपन्यासकार...