नाम- प्रेम प्रकाश
इब्ने सफी के उर्दू उपन्यासों का हिंदी में अनुवाद प्रेमप्रकाश ही किया करते थे। बाद में अनुवाद के साथ प्रेमप्रकाश ने लेखन भी आरम्भ कर दिया था।
उपन्यासकार प्रेम प्रकाश उस दौर के लेखक हैं जब उपन्यास पत्रिका के रूप में प्रकाशित होते थे।
इनके एक उपन्यास से इनके विषय में कुछ जानकारी प्राप्त हुयी है। इनका उपन्यास 'सोने की राख' जो की सन् 1966 में 'रहस्य' नामक मासिक पत्रिका के अंक 87 में प्रकाशित हुआ था।
प्रेम प्रकाश के उपन्यास
1. सोने की राख- 1966
2. खूनी टक्कर - 1966
3. घर का दुश्मन - 30.11.1966
3. सरहदी तूफान -1976
3. सरहदी तूफान -1976
प्रेम प्रकाश जी से संबंधित अगर आपके पास कोई जानकारी है तो अवश्य शेयर करें।
धन्यवाद
- sahityadesh@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें