नाम- ललित भारती
श्रेणी- Ghost Writer
उपन्यासकार ललित भारती जी के विषय में योगेश मित्तल उर्फ रजत राजवंशी जी के माध्यम से संक्षिप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। ललित भारती Ghost writing है।
भारती पाकेट बुक्स के स्वामी लालाराम गुप्ता जी के दिमाग में अचानक एक दिन यह विचार आया कि अपना भी एक नाम खड़ा किया जाये, जिसमें पी.डब्ल्यू.डी. की सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद अपनी फोटो भी चस्पाँ कर सकें।
और फिर लालाराम गुप्ता जी ने भारती पाकेट बुक्स से एक नया नाम इन्ट्रोड्यूस किया - ललित भारती।
उसमें अधिकांश उपन्यास बिमल चटर्जी के छोटे भाई अशीत चटर्जी ने लिखे थे, जिन्होंने भारती पाकेट बुक्स में रोहित नाम से छपने वाले सभी उपन्यास लिखे थे, लेकिन ललित भारती नाम से सारे उपन्यास उनके नहीं थे, इस नाम में दो उपन्यास मेरे भी लिखे हुए थे, याद नहीं - सीरीज क्या थी, पर मैंने अच्छी खासी कॉमेडी भी डाली थी!।
अचानक याद आया तो सोचा, दोस्तों से शेयर कर लूँ - यह जानकारी भी।
प्रस्तुति- योगेश मित्तल
उपन्यासकार ललित भारती जी के विषय में योगेश मित्तल उर्फ रजत राजवंशी जी के माध्यम से संक्षिप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। ललित भारती Ghost writing है।
भारती पाकेट बुक्स के स्वामी लालाराम गुप्ता जी के दिमाग में अचानक एक दिन यह विचार आया कि अपना भी एक नाम खड़ा किया जाये, जिसमें पी.डब्ल्यू.डी. की सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद अपनी फोटो भी चस्पाँ कर सकें।
और फिर लालाराम गुप्ता जी ने भारती पाकेट बुक्स से एक नया नाम इन्ट्रोड्यूस किया - ललित भारती।
उसमें अधिकांश उपन्यास बिमल चटर्जी के छोटे भाई अशीत चटर्जी ने लिखे थे, जिन्होंने भारती पाकेट बुक्स में रोहित नाम से छपने वाले सभी उपन्यास लिखे थे, लेकिन ललित भारती नाम से सारे उपन्यास उनके नहीं थे, इस नाम में दो उपन्यास मेरे भी लिखे हुए थे, याद नहीं - सीरीज क्या थी, पर मैंने अच्छी खासी कॉमेडी भी डाली थी!।
अचानक याद आया तो सोचा, दोस्तों से शेयर कर लूँ - यह जानकारी भी।
प्रस्तुति- योगेश मित्तल
ललित भारती के उपन्यास
- लाशों का तूफान
- थ्री एस
- कत्ल कत्ल कत्ल
- खून के निशान
- मर्डर कार्पोरेशन
- शैतान के पुजारी
- जंगल की मौत
- अनजान देश की राजकुमारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें