लेबल

सोमवार, 19 नवंबर 2018

विजेता पण्डित

हिंदी जासूसी उपन्यास जगत में जो 'केशव पण्डित' का जलवा था वैसा शायद ही किसी पात्र को नसीब हो। एक पात्र  केशव पण्डित और उस बहुसंख्यक पैदा हो गये 'केशव' नामक Ghost Writer।  यहाँ तक की केशव केशव के आगे पुत्र तक भी बाजार में उतार दिये।
    वेदप्रकाश शर्मा का प्रसिद्ध पात्र था केशव पण्डित । जिस पर वेदप्रकाश शर्मा ने ...उपन्यास लिखे थे। एक लंबे समय पश्चात वेदप्रकाश शर्मा के पुत्र 'शगुन शर्मा' के नाम से जो उपन्यास बाजार में आये उसमें 'केशव पण्डित' के पुत्र 'विजेता' को एक नायक के रूप में प्रस्तुत किया गया। 'विजेता' की लोकप्रियता देखकर बाजार में 'विजेता पण्डित' नामक  Ghost writer भी आ गये ।
यह प्रकाशक....की देन थी।

- विजेता पण्डित के उपन्यास
1. मैं बेटा तूफान का
2.
3.
4.
5.

1 टिप्पणी:

  1. एक उपन्यास सोनू पण्डित भी लिखी थीं। नाम मुझे याद नही। और अब शगुन शर्मा भी कहाँ लुप्त हो गए समझ नही आ रहा। कृप्या कुछ जानकारी हो तो अवश्य बताएँ।

    जवाब देंहटाएं

Featured Post

मेरठ उपन्यास यात्रा-01

 लोकप्रिय उपन्यास साहित्य को समर्पित मेरा एक ब्लॉग है 'साहित्य देश'। साहित्य देश और साहित्य हेतु लम्बे समय से एक विचार था उपन्यासकार...