नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
साहित्य देश ब्लॉग इस वर्ष पाठकों के लिए लेकर आया है एक रोचक पहेली। उम्मीद है हमारा यह नया प्रयोग/प्रयास आपको अच्छा लगेगा। @साहित्यदेश
सुनील पण्डित का एक और रोमांचकारी उपन्यास
'अण्डरवर्ल्ड' का 'जुर्म का पण्डित' 'विमल खन्ना' और उसके मौत के हरकारे...जब टकराये, जुर्म की अँधेरी दुनिया के बेताज बादशाह 'दाऊद' से जो तूफान और जलजला आया उसने दाऊद के अभेद किले तक को हिला दिया। और काली दुनिया के इन महारथियों की इस खूनी मुठभेड़ का चश्मदीद गवाह है- इंस्पेक्टर केशव पण्डित।
पिस्तौल के खिलाड़ी विमल खन्ना व अनूठे पुलिस इंस्पेक्टर केशव पण्डित का एक और तूफानी हंगामा।
जुर्म का पण्डित
नमस्ते पाठक मित्रो,
आपने सुनील पण्डित के उपन्यास 'जुर्म का पण्डित' उक्त कथन पढ लिया होगा। अब आपको यह बताना है की इस कथन में किस- किस उपन्यास/ पात्र या लेखक का आपका आभास मिलता है।
विमल खन्ना - विमल सीरीज का सुरेंद्र सिंह सोहेल - मुख्य किरदार सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्यास का
जवाब देंहटाएंदाऊद - विमल सीरीज के *कहर* से पहले वाले कुछ उपन्यासों में *भाई* नाम के विलन वाला किरदार है - सुरेंद्र मोहन पाठक लेखक
केशव पंडित - श्री वेद प्रकाश शर्मा जी का किरदार
जी,सही लिखा आपने, धन्यवाद।
हटाएंविमल खन्ना - सुरेंद्र मोहन पाठक के चर्चित किरदार विमल का
जवाब देंहटाएंकेशव पंडित - वेद प्रकाश शर्मा के चर्चित किरदार केशव पंडित का
जी,सही लिखा आपने, धन्यवाद।
हटाएंइंस्पेक्टर केशव पंडित सुनील पंडित
जवाब देंहटाएंकेशवपंडित वेद प्रकाश शर्मा
विमल सुरेंद्र मोहन पाठक
मौत की हरकारा रीमा भारती
इस उपन्यास में बहुत से अलग-अलग लेखकों के पात्र शामिल हैं।
हटाएंभारत जी का उपन्यास 'अंडरवर्ल्ड'
जवाब देंहटाएंसुनील पण्डित का उपन्यास 'जुर्म का पण्डित'
अन्य उपन्यास, 'मौत के हरकारे', 'जुर्म की दुनियाँ',
'अंधेरी दुनियाँ','बेताज बादशाह','तूफान','जलजला'
'काली दुनियाँ','महारथी','खूनी मुठभेड़','चश्मदीद गवाह'
इत्यादि हालांकि इनके लेखकों के नाम नही याद आ रहे।
और दो प्रसिद्ध पात्र हैं, एक एसएमपी जी का विमल खन्ना,
दूसरा वेद प्रकाश शर्मा जी का केशव पंडित।
सुरेश शर्मा जी, बहुत अच्छा लिखा आपने।
हटाएंइस उपन्यास में बहुत कुछ मिश्रित है।