नाम- प्रेम कुमार शर्मा
जन्म- 03.03.1956मृत्यु- 24.09.2021
पिता- रामनिरंजन शर्मा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के निवासी प्रेम कुमार शर्मा का जन्म एक साहित्यिक परिवार में हुआ था। इनके पिता भी लेखक थे, जिन्होंने उपन्यास, कविता के अतिरिक्त फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया था। साहित्यिक परिवार में पैदा होने के कारण इनका झुकाव साहित्य की तरह रहा, काॅलेज समय से ही इन्होने साहित्यिक लेखन आरम्भ कर दिया था।
सन् 70-80 के मध्य पत्रकारिता की। 'नूतन कहानियाँ', 'सच्ची कहानियाँ' पत्रिकाओं का संपादन भी किया। सन् 90 के दशक में प्रसिद्ध उपन्यासकार वेदप्रकाश शर्मा जी के निमंत्रण पर मेरठ आ गये और तुलसी पॉकेट बुक्स की पत्रिका 'तुलसी कहानियाँ' का संपादन कार्य। मेरठ में आने के पश्चात प्रेम कुमार शर्मा जी का झुकाव जासूसी उपन्यास लेखन की तरह हो गया। जहाँ उन्होंने स्वयं के नाम से उपन्यास लिखे वहीं प्रेम कुमार शर्मा जी द्वारा लिखित कुछ उपन्यास 'अजगर' नाम से भी प्रकाशित हुये।
प्रेम कुमार शर्मा के क्रमशः उपन्यास
1. देखो और मार दो (प्रथम उपन्यास)
2. सावधान, कुत्ते खुले हैं।
3. आप्रेशन हिंदू
4. काला सच ( अप्रकाशित)
5. दानव देश ( अप्रकाशित)
संपर्क-
प्रतीक शर्मा पुत्र श्री प्रेम कुमार शर्मा
Prateek Sharma
Contact:-
- 8359958568
Email- splendidhazard@gmail.com
Sagar, MP
Inki novel dekho aur mar do kahan se milegi?
जवाब देंहटाएं