वेदप्रकाश शर्मा जी द्वारा रचित प्रसिद्ध पात्र केशव पण्डित पर असंख्य लेखकों ने लिखा है।
इस किरदार के नाम से तो कई लेखक भी मैदान में आ गये थे और यह तो एक शृंखला की तरह फैल गया था। फिर तो बहुसंख्यक लेखक और प्रकाशक केशव पण्डित और उसके साथी मित्रों के नाम से उपन्यास लिखने लगे थे।
इसी संदर्भ में एक और लेखक का वर्णन आता है वह है सचिन मोहन। सचिन मोहन के उपन्यास जिस प्रकाशन से आते थे उसका तो नाम भी 'केशव पॉकेट बुक्स' था।
सचिन मोहन तात्कालिक प्रसिद्ध पात्र केशव पण्डित, विजय, रघुनाथ, सिहंगी या कहे तो वेदप्रकाश शर्मा जी के पात्रों को लेकर अपनी कलम चलाते थे।
सचिन मोहन के उपन्यास
1. केशव पण्डित और अलफांसे
2. केशव पण्डित और सिहंगी
3. केशव पण्डित और विजय का चूहेदान
उक्त जानकारी लखनऊ से हमें मनेन्द्र जी ने भेजी है।
इस किरदार के नाम से तो कई लेखक भी मैदान में आ गये थे और यह तो एक शृंखला की तरह फैल गया था। फिर तो बहुसंख्यक लेखक और प्रकाशक केशव पण्डित और उसके साथी मित्रों के नाम से उपन्यास लिखने लगे थे।
इसी संदर्भ में एक और लेखक का वर्णन आता है वह है सचिन मोहन। सचिन मोहन के उपन्यास जिस प्रकाशन से आते थे उसका तो नाम भी 'केशव पॉकेट बुक्स' था।
सचिन मोहन तात्कालिक प्रसिद्ध पात्र केशव पण्डित, विजय, रघुनाथ, सिहंगी या कहे तो वेदप्रकाश शर्मा जी के पात्रों को लेकर अपनी कलम चलाते थे।
सचिन मोहन के उपन्यास
1. केशव पण्डित और अलफांसे
2. केशव पण्डित और सिहंगी
3. केशव पण्डित और विजय का चूहेदान
उक्त जानकारी लखनऊ से हमें मनेन्द्र जी ने भेजी है।
Thnxx
जवाब देंहटाएंविजय, विकास और केशव पण्डित जितना शायद ही कोई पात्र प्रषिद्ध हुए हो। जब लिखा गया तब भरपूर उपन्यास लिखा गया और आज वेद प्रकाश शर्मा जी नही तो कोई लिखने वाले नहीं। क्या विडंबना है?😥
जवाब देंहटाएंNovel kaisa hai
जवाब देंहटाएंअगर आप को भी चाहिए sir तो 9355496301 pe what's up kare sir milega
जवाब देंहटाएं