योगेश मित्तल जी को साहित्य देश सम्मान पत्र से किया सम्मानित ।
विश्व पुस्तक मेला- 2025, नई दिल्ली 03 फरवरी, प्रगति मैदान
लोकप्रिय उपन्यास साहित्य के सितारे और छद्म लेखन के लिए चर्चित दिल्ली निवासी योगेश मित्तल जी को साहित्य देश सम्मान से सम्मानित करता गया ।![]() |
योगेश मित्तल जी को सम्मान पत्र भेंट करते हुये |
साहित्य देश ब्लॉग लोकप्रिय साहित्य संरक्षण के लिए प्रयासरत एक ब्लॉग है। साहित्य देश ने उपन्यास साहित्य संरक्षण के लिए लेखकों के साक्षात्कार, उपन्यास परिचय, विभिन्न शृंखला समय-समय पर ब्लॉग पर प्रकाशित की हैं । इसी क्रम में इस क्षेत्र के साहित्यकारों को सम्मानित करने का यह प्रथम अवसर है।
दिल्ली निवासी योगेश मित्तल जी लोकप्रिय साहित्य में जो सराहनीय कार्य किया है, इनकी उन्हीं सेवाओं को देखते हुये साहित्य देश ब्लॉग ने अपना प्रथम सम्मान पत्र योगेश मित्तल जी भेंट किया है।
विश्व पुस्तक मेला- 2025 के अवसर पर दिनांक 02.02.2025 को हाॅल नम्बर 2&3 में नीलम जासूस कार्यालय की बुक स्टाॅल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस संक्षिप्त कार्यक्रम का संचालन नीलम जासूस के प्रबंधन श्री सुबोध भारतीय जी ने किया । उन्होंने योगेश मित्तल जी का परिचय करवाते हुये कहा- आज हम विश्व पुस्तक मेला 2025 नई दिल्ली में मौजूद हैं। यह नीलम जासूस कार्यालय का स्टाॅल है और हमारे बीच हैं देश के सबसे बड़े Ghost writer (प्रेत लेखक) योगेश मित्तल जी । इन्होंने विभिन्न लेखकों के नाम से साढे चार सौ (450) से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं। हमने (नीलम जासूस कार्यालय) भी इनकी तीन पुस्तकें प्रेत लेखक की आत्मकथा, वेदप्रकाश शर्मा- यादें, बातें और अनकहे किस्से और एक उपन्यास शैतान ।