नाम- कैप्टन वीरेन्द्र
हिंद पॉकेट बुक्स ने 'कर्नल रंजीत' नाम से एक लेखक बाजार में उतारा। कर्नल रंजीत के नामक लेखक का एक पात्र था मेजर बलवंत। हालांकि बाद में हिंद पॉकेट बुक्स ने मेजर बलवंत नाम का एक और Ghost writer पैदा किया।
इस दौर में लोकप्रिय साहित्य में मेजर, इंस्पेक्टर, कैप्टन आदि नाम से अनेक Ghost writer मैदान में आये। इसी शृंखला में एक नाम मिलता है कैप्टन वीरेन्द्र का।।
कैप्टन वीरेन्द्र 'स्टार पॉकेट बुक्स-दिल्ली' के प्रकाशन की देन थे। यह एक Ghost writing थी।
कैप्टन वीरेन्द्र के उपन्यास
1. चौथा कत्ल2. बाईस साल पहले
3. प्लेन मे टाईम बम
4. मैं निर्दोष हूँ
5. मौत का जश्न
6. हत्यारा कौन?
7. बिग बाॅस
8. गुनाह का खून-1988
कैप्टन वीरेन्द्र के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध हो तो शेयर करें।
कैप्टन वीरेन्द्र के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध हो तो शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें