चंदर जासूसी उपन्यास जगत का एक प्रसिद्ध नाम हैं। इनके उपन्यास जासूसी होते थे।
चंदर के नाम से जो उपन्यास प्रकाशित होते थे, वे संयुक्त लेखन था। श्री आनंदप्रकाश जैन और उनकी धर्मपत्नी चंद्रकांता दोनों संयुक्त रूप से लेखन करते थे। इनके उपन्यास 'चंदर' नाम से प्रकाशित होते रहे हैं।
चंदर जी 'भोला शंकर सीरीज' से उपन्यास लिखते थे।
चंदर के उपन्यास
(कुछ उपन्यासों कर लिंक दिये हैं, संबंधित नाम पर क्लिक करें।)
चंदर चंदर का परिचय
1. गरम गोश्त के सौदागर
2. नीले फीते का जहर
3. तरंगों के प्रेत
4. पीकिंग की पतंग
5. चीनी षड्यंत्र
6. चीनी सुंदरी
7. मौत की घाटी में
8. डबल सीक्रेट एजेंट 001/2
9. प्यार का तूफान
10. बिजली के बेटे 001/2
11. प्लास्टिक की औरत
12. रह जा री हरजाई
13. तोप के गोले
क्रम संख्या 01-13 तक के सभी उपन्यास अप्रेल 1971 ई. तक प्रकाशित हो चुके थे।
14. मौत के चेहरे
15. अदृश्य मानव
16. शह और मात
17. प्रेत की परछाई
18. जहरीले पंजे ( भोलाशंकर सीरिज)
19. जहर की बुझी
20. किराये के हत्यारे (किराये के हत्यारे -समीक्षा)
21. रूस की रसभरी (प्रथम भाग)
22. हथकड़ियों की आँखें (द्वितीय भाग)
-----
1. डबल सिक्रेट एजेंट 001/2
2. बिजली के बेटे 001/2
3. तोप के गोले 001/2
4. आफत के परकाले 001/2
5. एटम बम 001/2
6. प्लास्टिक की औरत
7. प्यार का तूफान
8. ढोल की पोल (संपादित)
9. रह जा री हरजाई
10. जाली टकसाल
11. ब्लैक दिसंबर
12. बुत का खून
13. चंदर की चक्कलस (चुटकुले)
14. भटके हुए
15. शह और मात
16. जहरीले पंजे
17. शनी की आँखे
18. मौत के पंजे
19. जमाई लाल
20. नवेली
21. रुपघर की रुपसी
22. मौतघर
23. चलते पुर्जे 001/2
24. रसीली
क्रम 01-24 तक के उपन्यास 'चंदर पॉकेट बुक्स' से प्रकाशित है।
25. नीले फीते का जहर
26. फरार
27. तरंगों के प्रेत
28. पीकिंग की पतंग
29. चीनी षड्यंत्र
30. चीनी सुंदरी
31. मौत की घाटी में
32. प्रेत की परछाई
33. मौत के चेहरे
34. गरम गोश्त के सौदागर. सुबोध पॉकेट बुक्स
35. खून के खिलाड़ी सुबोध पॉकेट बुक्स
36. किराये के हत्यारे - सुबोध पॉकेट बुक्स
उपन्यास शृंखला
वैज्ञानिक जासूस गोपालशंकर की बेहतरीन शृंखला
क्या मुझे आपके निम्न दो उपन्यासों की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी मिल सकती है―
जवाब देंहटाएं1. तरंगों के प्रेत और
2. नीले फीते का जहर
ये पुस्तकें शीघ्र ही नीलम जासूस कार्यालय से प्रकाशित होंगी। आप प्रकाशक से सीधे अथवा अमेज़न से प्राप्त कर सकते हैं।
हटाएंThese novels were read by me during my childhood.
जवाब देंहटाएंI want to read them once again
जवाब देंहटाएंPlease guide and help me
जवाब देंहटाएंI am ready to pay for the novels cost
जवाब देंहटाएंअनिल जी, आप अपना संपर्क नंबर दीजिएगा।
हटाएंया mail करें- sahityadesh@gmail.com
8871411794 व्हाट्सएप
हटाएंasnagaich2002@yahoo.com
जवाब देंहटाएंNeele feete ka jahar
Tarangon ke pret
गुरप्रीतजी,
जवाब देंहटाएंमैँ आपका बहुत आभारी हूं जो आपने चन्दर जी के उपन्यासों का ब्लॉग आरम्भ किया है। मैंने इनके 1968 से 1971 तक हिन्द पॉकेट बुक्स से प्रकाशित हुए सारे उपन्यास पढ़े थे। बाल उपन्यास डबल सीक्रेट एजेंट 00 1/2 पहले पराग में धारावाहिक रूप से 1970 में अपूर्ण प्रकाशित हुआ था। फिर छोटे आकार में चन्दर पॉकेट बुक्स से प्रकाशित हुआ। इस सीरीज के तीन और उपन्यास बिजली के बेटे, तोप के गोले और आफत के परकाले 1974 तक प्रकाशित हुए। पेकिंग की पतंग, चीनी षड्यंत्र, चीनी सुंदरी और मौत की घाटी में भोलाशंकर सीरीज के आरंभिक उपन्यास थे। गरम गोश्त के सौदागर, नीले फीते का ज़हर, फरार, और तरंगों के प्रेत स्वतंत्र थ्रिलर थे। फरार पर एक फ़िल्म भी बननी शरू हुई थी, पर पूर्ण नहीं हुई।
यदि मुझे इन पुस्तकों की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध हो जाये, तो मैं उचित मूल्य देने को तत्पर हूँ:
पीकिंग की पतंग
चीनी षड्यंत्र
चीनी सुंदरी(चीनी गुड़िया)
मौत की घाटी में
नीले फीते का ज़हर
गरम गोश्त के सौदागर
फरार
तरंगों के प्रेत
डबल सीक्रेट एजेंट 00 1/2
बिजली के बेटे 00 1/2
तोप के गोले 00 1/2
आफत के परकाले 00 1/2
मेरा फ़ोन नो. 09752759577
ईमेल आईडी ssmphysiol@gmail.com
सधन्यवाद,
सुधांशु शेखर मिश्र
Anand Prakash Jain had written many books as well, I remeber tambe ke paise which was published serially in some weekly magazine in 70
जवाब देंहटाएंबचपन में पराग में चंदर जी के धारावाहिक पढ़े थे, और उपन्यास भी खरीदे थे परंतु कालांतर में यहाँ वहॉ ट्रांसफर की वजह से खो गए, दिल्ली के पुस्तक मेले में हमेशा ढूढता हूँ जिससे अपने बच्चों को बता सकूँ। साफ्ट या हार्ड कॉपी कैसे प्राप्त हो सकती है कृपया बताये।
जवाब देंहटाएंI am also searching Chander's novels. Earlier, I had collection of more than 50 novels which were depleted due to my carelessness for which I still very regret. I would like to re-read all his novels, if available in PDF. Can anybody help. Thnx Jai Ram Diwakar-9897902065 (jairam.diwakar@gmail.com)
जवाब देंहटाएंI am fan of chandar..from where I get novels
जवाब देंहटाएंI am also a die hard fan of Chander. I have collected around 50 novels but due to my carelessness, it was destroyed due to pest attack. Now I want to buy his novels. How come I get them. Please help
जवाब देंहटाएंचंदर के पाठकों का 'साहित्य देश' हार्दिक स्वागत करता है।
जवाब देंहटाएंसंपर्क करें- sahityadesh@gmail.com
चन्दर की पुस्तकें नीलम जासूस कार्यालय से दुबारा प्रकाशित हो रही हैं। 00 1/2 सीरीज की सारी पुस्तकें जनवरी माह में सेट के रूप में प्रकाशित हो जाएंगी। pre बुकिंग का दाम पूरे सेट का 1175 रु है। पाठक प्राप्त कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएं