छदम लेखकों की श्रेणी में एक और नाम आता है वो है केशव शर्मा।
वेदप्रकाश शर्मा का पात्र केशव पण्डित इतना प्रसिद्ध हुआ था की हर प्रकाशन संस्थान नें केशव पण्डित नाम से असंख्य लेखक ही पैदा कर दिये।
एक तरफ जहाँ ये Ghost Writer अपनी मौलिक प्रतिभा का हनन तो करते रहे वहीं इन्होंने लुगदी उपन्यास इंडस्ट्री का काम भी खत्म कर दिया।
पाठक जिस भी नये लेखक की उपन्यास उठाता वही लेखक नकली निकल जाता। इन Ghost writers को कहानी से कोई मतलब नहीं था। ये तो बस नाम बेच रहे थे और बेच दी उपन्यास इंडस्ट्री ।
केशव पण्डित का आधार बना कर इतने केशव पण्डित पैदा हो गये जितने की केशव पण्डित के उपन्यास के पृष्ठ भी नहीं थे।
एक नजर देखिए- केशव पण्डित, केशव पाण्डेय, केशव शर्मा, केशव पाण्डे, केशव पारीक, केशव...केशव..केशव...
और फिर तो हद हो गयी केशव की पत्नी, पुत्र, असिस्टेंट और यहाँ तक की केशव पण्डित का जो नकली केशव पण्डित के उपन्यासों का ड्राइवर था उसी के नाम से उपन्यास तक बाजार में आ गये
इसी प्रकार का एक नकली केशव शर्मा था।
वेदप्रकाश शर्मा का पात्र केशव पण्डित इतना प्रसिद्ध हुआ था की हर प्रकाशन संस्थान नें केशव पण्डित नाम से असंख्य लेखक ही पैदा कर दिये।
एक तरफ जहाँ ये Ghost Writer अपनी मौलिक प्रतिभा का हनन तो करते रहे वहीं इन्होंने लुगदी उपन्यास इंडस्ट्री का काम भी खत्म कर दिया।
पाठक जिस भी नये लेखक की उपन्यास उठाता वही लेखक नकली निकल जाता। इन Ghost writers को कहानी से कोई मतलब नहीं था। ये तो बस नाम बेच रहे थे और बेच दी उपन्यास इंडस्ट्री ।
केशव पण्डित का आधार बना कर इतने केशव पण्डित पैदा हो गये जितने की केशव पण्डित के उपन्यास के पृष्ठ भी नहीं थे।
एक नजर देखिए- केशव पण्डित, केशव पाण्डेय, केशव शर्मा, केशव पाण्डे, केशव पारीक, केशव...केशव..केशव...
और फिर तो हद हो गयी केशव की पत्नी, पुत्र, असिस्टेंट और यहाँ तक की केशव पण्डित का जो नकली केशव पण्डित के उपन्यासों का ड्राइवर था उसी के नाम से उपन्यास तक बाजार में आ गये
इसी प्रकार का एक नकली केशव शर्मा था।
हद तो तब हो गयी जब स्वयं वेदप्रकाश शर्मा को भी एक नकली केशव शर्मा बाजार में उतारना पड़ा।
वेदप्रकाश शर्मा का एक पात्र था 'केशव पण्डित' इस पात्र ने इतनी प्रसिद्ध पात्र की थी की जासूसी उपन्यास जगत में असंख्य केशव पण्डित पैदा हो गये।
कमाल की बात तो ये है की स्वयं वेदप्रकाश शर्मा की तत्कालीन प्रकाशन संस्था 'तुलसी पॉकेट बुक्स' को भी एक घोस्ट राइटर 'केशव शर्मा' के नाम से बाजार में उतारना पड़ा।
जिसे बाद में 'तुलसी साहित्य पब्लिकेशन' प्रकाशित करती रही ।
केशव शर्मा के उपन्यास
1. केशव करेगा इंसाफ
2. माँ लाल है केशव
3. केशव पण्डित का मायाजाल
5. केशव पण्डित का कानून
6. फिर आया कानून का बेटा
क्या इनके उपन्यास मिल सकते हैं?
जवाब देंहटाएं