लेबल

रविवार, 13 अगस्त 2017

गौरी पण्डित

हिंदी लोकप्रिय उपन्यास जगत में केशव पण्डित की लोकप्रियता को जितना भुनाया गया है उतना तो शायद विश्व इतिहास में भी किसी को न भुनाया गया होगा।
    वेदप्रकाश शर्मा के एक पात्र केशव पण्डित की नकल पर असंख्य केशव पण्डित नाम के लेखक पैदा हो गये और फिर तो नकल की नकल और फिर आगे भी नकल और नकल के साथ पैदा हुये पात्रों की भी नकल।
हद से आगे की Ghost Writing  करवायी इन प्रकाशन संस्थानों ने। अपने लाभ के लिए उपन्यास के बाजार को ही खत्म कर दिया।
   ऐसी ही एक Ghost writer है गौरी पण्डित। यह 'रवि पॉकेट बुक्स'की देन थी, पर थी शुद्ध छदम लेखिका। ये भी केशव पण्डित सीरिज लिखती थी।

गौरी पण्डित के उपन्यास गौरी पण्डित- रवि पॉकेट बुक्स
1. चाणक्य का बेटा
2. मुर्दा बोले कफन फाड़ के
3. 36 इंच का शैतान
4. बिना सूंड का हाथी
5. पगली मांगे पाकिस्तान
6. सब साले चोर हैं
7. अदालत लगेगी सरहद पर
 8. चैलेंज माँ के दूध का
 9. केंचुआ बनेगा नाग
10. सांप के मुँह में छछूंदर
11. आओ सजना खेले खुन-खून
12. हर गोली मौत की सहेली
13. गोली मारो आशिक को
14. चंगेज खाँ
15. पगली मांगे पाकिस्तान
.



2 टिप्‍पणियां:

  1. घोस्ट राइटिंग में केशव पंडित सीरीज में सबसे ज्यादा पॉपुलर गौरी पॉकेट बुक्स के उपन्यास रहे हैं जिनका लेखक घोस्ट राईटर केशव पंडित ही था । उसका कुछ फायदा रवि पॉकेट ने भी उठा लिया और घोस्ट राईटर गौरी पंडित तैयार किया ।

    जवाब देंहटाएं

Featured Post

मेरठ उपन्यास यात्रा-01

 लोकप्रिय उपन्यास साहित्य को समर्पित मेरा एक ब्लॉग है 'साहित्य देश'। साहित्य देश और साहित्य हेतु लम्बे समय से एक विचार था उपन्यासकार...