डॉक्टर रुनझुन सक्सेना शुभानंद
डॉक्टर रुनझुन सक्सेना शुभानंद का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद शहर में हुआ था।
लेखन के मामले में स्कूली दिनों में उन्हें शंकर अंतर्राष्ट्रीय बाल प्रतियोगिता में लेखन के लिए सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ।
पेशे से डेंटिस्ट हैं, ओरल मेडिसिन व रेडिओलोजी में एमडीएस डिग्री हासिल की है और फ़िलहाल टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत हैं।
लेखन में फिर से रूचि जागने के पर इन्होने ‘Ram, where are you?’ नामक लघु कथा लिखी. तदुपरांत इनकी कलम से निकला ‘The Secret of the Chalisa’ नामक उपन्यास जिसने इतनी प्रसिद्धी हासिल की कि प्रकाशक ने उसका हिंदी रूपान्तर भी बहुत जल्दी प्रकाशित कर दिया।
रुनझुन सक्सेना के उपन्यास
1. The Secret of the chalisa (English)
हिंदी अनुवाद- चालीसा का रहस्य
प्रेषक- रमाकांत मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें